RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर:पेंशन निधि विनायक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया अटल पेंशन योजना पर आउट रिच प्रोग्राम आयोजन।

RKTVNEWS/आरा (भोजपुर)02 अगस्त। गुरुवार 1 अगस्त को पेंशन निधि विनायक एवं विकास प्राधिकरण के द्वारा भोजपुर में अटल पेंशन योजना पर आउट रिच प्रोग्राम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर के द्वारा किया गया।कार्यक्रम पेंशन निधि विनायक के उप महाप्रबंधक प्रियंका गुप्ता , भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया से साक्षी गुप्ता ;नाबार्ड से रंजीत कुमार ,बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के रूप में प्रतिनिधि स्टेट बैंक आरा के रीजनल प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक पटना अंचल कार्यालय से उपमहा प्रबंधक अवधेश कुमार झा , पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख संदीप कुमार डोंगरेजी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश भारती , विभिन्न बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ,विभिन्न प्रखंडों से आए हुए जीविका के प्रखंड अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि सीएफएल स्वाधार से संजीव कुमार ,राजू कुमार ,आर सिटी से राणा संजीत एवं अटल पेंशन योजना के लाभार्थी। भारत सरकार की प्रमुख योजना के तौर पर अटल पेंशन योजना को भारत के सभी नागरिकों विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र समाज के गरीब और वंचित वर्गों के लिए वर्ष 2015 में शुरू किया गया था योजना के तहत कुल नामांकन अब तक 6.57 करोड़ पर चुके हैं जिनमें से 1.22 करोड़ से अधिक अटल पेंशन योजना के खाते खुले हैं वितवर्ष 2023-24 में खोले गए हैं इस योजना के बारे में जागरूकता और कवरेज को बढ़ाने के लिए भारत सरकार के सन तृप्ति अभियान के हिस्सा के तहत भोजपुर जिले में आउट रीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया है 18 और 40 साल के सभी भारत के नागरिक जो आयकर का भुगतान नहीं कर रहे हैं वह योजना में शामिल हो सकते हैं अभी किसी भी बैंक या डाकघर अथवा बैंकों द्वारा प्रदान किए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं अगर किसी व्यक्ति की उम्र 18 साल का है अगर वह 1000 का पेंशन लेना चाहता है तो उसे 42 रुपए प्रतिमाह जमा करना पड़ेगा अगर वह वह 5000 का पेंशन लेना चाहता है तो 210 रुपया प्रति महीना जमा करना पड़ेगा।अगर 40 वर्ष के उम्र में ₹1000 का पेंशन लेता है तो उसे प्रतिमा दो 291 रुपया जमा करना पड़ेगा 5000 का अगर पेंशन लेता है तो उसे 1454 रुपया जमा करना पड़ेगा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि इस योजना का प्रचार प्रसार के द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि जब व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र में होता है उनके कार्य करने की क्षमता घट जाता है उनके पास आए का कोई साधन नहीं रहता है तो उसे स्थिति में पेंशन ही एक मात्र सहारा होता है इसी उद्देश्य के ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का का आयोजन भोजपुर में किया गया है आपको बताना चाहता हूं कि भोजपुर जिले में 32 लाख की आबादी है इस अटल पेंशन योजना का लाभार्थी 181333 है वित्तीय वर्ष 24 25 के लिए जो लक्ष्य दिया गया है भोजपुर जिला में विभिन्न बैंकों का 18240 है इस लक्ष्य को पंजाब नेशनल बैंक ने 97% प्राप्त कर चुका है इस कार्यक्रम में ग्राहक सेवा केंद्र का योगदान काफी रहा है संजीवनी के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र संचालित क संचालित किया जाता है जिसमें पांच ग्राहक सेवा केंद्र को को पुरष्कृत भी किया गया है जो अप्रैल महीने में 100 से ज्यादा अटल पेंशन योजना का एनरोलमेंट किया है इस कार्यक्रम का संचालक जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी का के द्वारा किया गया अंत में कार्यक्रम का समापन मंडल प्रमुख संदीप डोंगरे के द्वारा किया गया।

Related posts

उद्योग मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना नारायणपुर में हरी झण्डी दिखाकर किया बस को रवाना।

rktvnews

मेजर बलबीर सिंह ‘भसीन’ की जयंती पर साहित्य सम्मेलन एवं लघुकथा-गोष्ठी आयोजित!अत्यंत भावप्रवण कवि ,विद्वान ,आचार्य और आदर्श कुलपति थे मेजर बलबीर सिंह “भसीन”: डॉ अनिल सुलभ

rktvnews

महिला और स्वास्थ्य” एवं “बच्चे और शिक्षा” विषय पर केंद्रित होगा पोषण माह : डीसी मोनिका गुप्ता

rktvnews

24 घंटे का हूं सेवक: सांसद

rktvnews

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव ने ‘आईबीएम सेंटर फॉर द बिजनेस ऑफ गवर्नमेंट’ द्वारा आयोजित बैठक में अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों और प्रमुख हितधारकों के समक्ष “सीपीजीआरएएमएस : ए फाउंडेशन फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट” प्रस्तुत किया।

rktvnews

भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर 2 हीरोइन तस्कर को आरा के बस पड़ाव से किया गिरफ्तार।

rktvnews

Leave a Comment