RKTV NEWS/सारण,11मार्च,राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान की एक बैठक भगवानपुर हाट रामपुर नया शिवबचन माता मनोकामना देवी धर्मशाला में श्री प्रकाश जी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गई। जिसमें अधिवेशन में होने कार्यक्रमों में भगवानपुर हाट की सहभागिता के लिए विभिन्न प्रकार की समिती बनाई गई। जिसमे रंग जूलूस व नुक्कड़ नाटक के लिए प्रदीप कुमार शर्मा को संयोजक बनाया गया साहित्य काव्य गोष्ठी के लिए अब्दुल कादिर एवम संजय शर्मा को जिम्मेवारी दी गई। वही भगवानपुर हाट प्रखंड के लोग श्री प्रकाश जी के नेतृत्व में भाग लेंगे।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कादिर तथा मुन्ना चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में डॉ. उमाशंकर साहू, प्रदीप शर्मा श्रीनिवास शर्मा, मनोज शर्मा, मुन्ना चौधरी, सर्वदेव ठाकुर, मुन्ना गुप्ता, शुभम गुप्ता, अब्दुल कादिर, संजय शर्मा, भरत गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।
![](https://newsreach-publisher.s3.ap-south-1.amazonaws.com/rktvnews.com/2023/03/Screenshot_20230311-1719322.png)
next post