यूट्यूब की तरफ से अंजली को मिला सिल्वर बटन।
आरा/ भोजपुर (अनिल सिंह)7 मार्च,आज की डिजिटल दुनिया में यूट्यूब पर आज के युवा वर्ग अपनी पहचान काफी तेजी से बना रहे है ,यह वह माध्यम है जहां दर्शकों और कलाकारों के बीच कोई निर्णायक नही होता और बिना किसी निर्णय रोधी अवरोधों का सामना किये कलाकार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाते हुए दिख रहे है और अपनी पहचान बना रहे है। ऐसी ही पहचान आरा की संकट मोचन में रहने वाली रेखा सिंह और संतोष सिंह की पुत्री अंजली सिंह सुरवार ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से हासिल किया अंजली एक वीडियो क्रिएटर आर्टिस्ट है जिन्होंने डांस इंटरटेरमेंट के रूप में अपना चैनल https://youtube.co/@ItsSurwar के नाम से शुरू किया था ,जिन्हे इनके चैनल के एक लाख सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन दिया गया। इस पहचान से अंजली ने अपने माता पिता सहित भोजपुर जिले की भी गरिमा बढ़ई है।अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रेखा सिंह को देते हुए कहा की मां ही उनकी प्रेरणास्रोत है जिसके कारण आज वो अपनी पहचान बनाने में सफल हो पायी है।