RK TV News
खबरें
Breaking Newsजागरूकता

बक्सर:डीएम ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता सारथी रथ को दिखाई झंडी।

RKTV NEWS/बक्सर ( बिहार)11 जुलाई।जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने 12 सारथी रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आज हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं। जिनमें संसाधनों की कमी, पर्यावरण का क्षरण, बुनियादी ढांचे पर बढ़ता दबाव, बेरोज़गारी व गरीबी, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसी सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव शामिल हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी लोगों से इस पर विचार करते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील किया गया। इस दौरान परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सक वार पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी सुनिश्चित किया जा सके।
सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक की जाए। जिसमें आईसीडीएस, विकास मित्र एवं नेहरू युवा केंद्र इत्यादि समुदाय आधारित संगठन समन्वय बैठक में भाग ले एवं पुरुष नसबंदी कराने हेतु सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करें। प्रखंडों में ग्रामीण चिकित्सकों से पुरुष नसबंदी के लाभार्थियों को उत्प्रेरित करने में सहयोग लिया जाए। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्र स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक मानव संसाधन यथा आरबीएसके, सीएचओ, एएनएम इत्यादि को प्रति व्यक्ति काम से कम एक पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
सिविल सर्जन बक्सर ने जिला पदाधिकारी को बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत जिले में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। इस दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक लाभार्थियों को अभियान चलाकर उनकी इच्छा अनुसार गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, इच्छुक महिलाओं का बंध्याकरण करते हुए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सारथी रथ गांव-गांव में जाकर जन जागरण का कार्य करेगा। पखवाड़ा के अवसर पर सारथी रथ प्रत्येक प्रखंड में चलाया जाएगा। रथ को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक उसके ऊपर आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि योग्य दंपती खासकर पुरुषों को परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। साथ ही, जो लाभार्थी परिवार नियोजन की अस्थाई विधियों यथा गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम इत्यादि अपनाने के लिए इच्छुक हैं उन्हें हाथों-हाथ सुविधा प्रदान की जा सके।
सिविल सर्जन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों में परिवार कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ जीवन हेतु साफ-सफाई एवं स्वच्छता का महत्व, सुखी एवं स्वस्थ जीवन हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के 2 वर्ष बाद, एवं दो बच्चों के बीच 3 वर्ष का अंतर इत्यादि विषयों पर जन जागरण का कार्य किया गया। साथ ही, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाभुकों को नियोजन की अस्थायी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गयी। लाभुकों को माला एन दैनिक गर्भनिरोधक गोलियां, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, अंतरा 3 महीने के लिए लगाई जाने वाली गर्भनिरोधक सुई, कंडोम, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी इत्यादि अस्थायी साधन दिए गए।
मौके पर सिविल सर्जन बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य उत्प्रेरक उपस्थित थे।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संभावना विद्यालय में सामूहिक योग अभ्यास।

rktvnews

भोजपुर:पीजी मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में रक्षासूत्र बंधन कार्यक्रम आयोजित।

rktvnews

तथाकथित प्रेमी के साथ अपहृता बरामद ।

rktvnews

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभाकक्ष में लू से बचाव की कार्य योजना के कार्यान्वयन एवं अगलगी की रोकथाम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

rktvnews

भोजपुर : जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित।

rktvnews

मध्यप्रदेश:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने तीन अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण करने का दिया आदेश।

rktvnews

Leave a Comment