RK TV News
खबरें
Breaking Newsजागरूकता

सारण:डूबने से होने वाले मृत्यु के रोकथाम हेतु जन-जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन।

RKTVNEWS /सारण(छपरा) 01 जुलाई।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार पटना के द्वारा डूबने से होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु 24 जून से 30 जून तक “जन-जागरूकता सप्ताह आयोजित करने के निदेश के आलोक में सारण जिला में कार्यरत SDRF टीम के द्वारा जिले के विभिन्न विधालयों में शिक्षकों एवं बच्चों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान खतरनाक घाटों के किनारों पर लोगों को नहीं जाने, बच्चों को पुल/पुलिया/ऊँचे टीलों से कूद कर पानी में स्नान करने से रोकने, गहराई में नहीं जाने, अगर स्वयं तैराकी नहीं आती है तो नदी घाटों में स्नान के लिए ना जाएं आदि विषय पर लोगों को जागरूक किया गया ।
डूबने की घटनाओं की रोकथाम हेतु जानकारी देते हुए बताया गया कि डूबे हुए व्यक्ति को पानी से निकालने के बाद तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए सबसे पहले यह देखें कि यदि व्यक्ति के मुंह और नाक में कुछ फंसा हुआ है तो निकाल दें। नब्ज की जांच करें, अगर नब्ज चल रही हो तो डूबे हुए व्यक्ति के मुंह में स्वयं का मुंह लगाकर दो बार भरपूर सांस दें एवं छाती के बीच 30 बार दबाव बनावें ताकि उसकी सांसे वापस आ जाएं। अगर डूबे हुए व्यक्ति का पेट फुला हुआ हो तो उसके पेट से पानी निकाले। मूर्छा या बेहोशी आने पर पुन: सांस देने व छाती में दबाव बनाने की प्रक्रिया चालू रखें। आवश्यक होने पर डॉक्टर या प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ले जाने के लिए स्थानीय स्तर पर जो भी संसाधन उपलब्ध हो उसका प्रयोग करें या 112 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की सहायता प्राप्त करें।

Related posts

उज्जैन:मुख्यमंत्री डॉ. यादव का श्री महाकाल मन्दिर के महानिर्वाणी अखाड़े के संत समाज ने स्वागत कर किया अभिनन्दन।

rktvnews

महिला आई.टी.आई. दरभंगा में उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम के तहत किया गया सेमिनार का आयोजन।

rktvnews

राजस्थान:सतरंगी सप्ताह 16 से 22 नवंबर तक, कम मतदान वाले केन्द्रों पर रहेगा विशेष फोकस, राज्य स्तर से 51756 मतदान केन्द्रों तक आयोजित होगा सतरंगी सप्ताह।

rktvnews

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू के राजौरी जिले में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय की अगुवाई में एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया।

rktvnews

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात!दिसम्बर में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन हेतु किया आमंत्रित।

rktvnews

लालसोट विधानसभा मेरे लिए सर्वोपरि है, इसका सर्वागींण विकास करना मेरा दायित्व है, प्रदेश सरकार आमजन को चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाने में अग्रणी- चिकित्सा मंत्री

rktvnews

Leave a Comment