आरा/भोजपुर (रवि शेखर प्रकाश) बिहार राज्य आगनवाड़ी कर्मचारी युनियन ने अपनी मांगो को लेकर आरा में विशाल धरना प्रदर्शन किया।इसे सम्बोधित करते हुए माले नेता क्यमुदीन ने कहां की आगनवाड़ी सेविका ,सहायीका को सरकारी कर्मी का दर्जा दो। मान देय की जगह वेतन मान दिया जाये आगनवाड़ी सेविका और सहायिका का सभी प्रकार का उत्पीड़न बंद हो ।