अनाईठ निवासी राजकुमारी देवी का घर जलकर राख!
आरा/भोजपुर(अनिल सिंह)राजकुमारी देवी पति सुरेश शर्मा अनाईठ (सिद्धार्थ नगर दक्षिण अनाईठ वार्ड न०-43 ) आरा निवासी के यहां आज सुबह अचानक लगभग 3 बजे घर में आग लग गई। आग लगने से कराकट, घर में रखे सभी सामान कपड़ा,बर्तन,चौकी,फ्रीज,सिलाई मशीन अनाज सहित नगदी पांच हजार रुपए जलकर राख हो गए!घटना की खबर सुनकर भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,युवा नेता पंकज कुशवाहा,मनीष कुमार अग्निपीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली!उसके बाद नवादा थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर आगलगी की सूचना एवं आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा के लिए बात की।