RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बिहार पुलिस दिवस के मौके पर साप्ताहिक कार्यक्रम के आखरी दिन आयोजित हुआ रक्तदान शिविर।

56 जवानों का रक्त जरुरतमंदो के लिए समर्पित-एस पी प्रमोद कुमार यादव।

आरा/भोजपुर(डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पूरे राज्य में 22 से 26 तक कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतिम दिन आज रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस ब्लड बैंक और सदर अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया। जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने किया। इसमें मोटरसाइकिल जुलूस, जनसंपर्क गांव गांव तक, लोगों की समस्याओं को जानना तथा मैत्री स्थापित करना और समस्याओं का निराकरण करना आदि था। कार्यक्रम का समापन जवानों ने अपने लहू देकर समाज को एक नया संदेश देने का काम किया ।पीड़ित मानवता की सेवा में अपने उत्साह और जज्बा को प्रस्तुत किया। इस मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक में 56 युवा उत्साही जवानों ने रक्तदान कर अपनी प्रतिबद्धता दुहराई।  एसपी प्रमोद कुमार यादव ने स्वयं रक्त देकर जवानों के प्रति जवानों का हौसला अफजाई किया तो दूसरी तरफ पीड़ित मानवता की सेवा में अपना रक्त देकर यह संदेश दिया कि इस समाज के हम भी एक जागरूक इंसान और मुसीबत के सहयोगी है। केवल ड्यूटी ही नहीं बल्कि समाज के प्रति दायित्व निर्वहन भी जानते हैं।

कार्यक्रम मैं डीएसपी सहित थाना प्रभारी और जवान सम्मिलित हुए ।सभी थाना प्रभारी, डीएसपी सहित अन्य जवानों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया रक्तदान महादान की उक्ति को सार्थक बनाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने सभी जवानों का हौसला आफजाई करने के लिए उपस्थित रहें और अपना रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया।एसपी ने कहा कि रक्तदान कर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की तथा जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन डॉक्टर विवेकानंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।जिसमें पुलिस अधीक्षक के आने पर समिति की ओर से उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। इससे मौके पर वाइस चेयरमैन डॉ राजेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी लाल दास राय, सचिव डॉ विभा कुमारी ,पूर्व सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बी पी सिंह ,डॉक्टर के के सिंह ,डॉ एसके रूंगटा, कृष्ण माधव अग्रवाल उर्फ टिंकू जी, मृदुला,डा जितेंद्र शुक्ला ,अवधेश पांडेय, राम कुमार सिंह ,सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विभा कुमारी ने किया। लाल दास राय ने जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को रेड क्रॉस के कार्यों में रुचि लेने और इसके विकास में सहयोग करने के भूरी भूरी प्रशंसा की है। रक्तदान करने वाले सभी जवानों को एसपी की ओर से प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

रक्तदान करने वालों में नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार उपेंद्र कुमार चौरसिया, रोहित राकेश, पवन सफी आलम दिनेश कुमार ,अविनाश कुमार, संजीव कुमार, आशीष कुमार ,रजनीश कुमार, विवेक कुमार ,रमेश कुमार, कुमुद कुमार ,संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव ,संजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, जयंत प्रकाश ,राजेश कुमार,रतन कुमार, सत्येंद्र ठाकुर, रवि कांत कुमार विक्रम कुमार आदि रहे। कार्यक्रम की सफलता पर रेड क्रॉस के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं जवानों के साथ-साथ जिला पदाधिकारी कोभी धन्यवाद किया जिनकी प्रेरणा से रक्तदान शिविर लगा।

Related posts

आरकेस्ट्रा देखना छोड़ बिहार में जिस दिन 10 हजार की भीड़ स्कूल के सामने खड़ी होगी उस दिन बिहार का बच्चा कलेक्टर बनेगा : प्रशांत किशोर

rktvnews

नवादा: डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से नवादा सदर प्रखंड के पौरा पंचायत के पौरा गांव में निर्माणाधीन गंगा जल आपूर्ति योजना का निरीक्षण किया।

rktvnews

नवादा;जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक।

rktvnews

लालसोट विधानसभा मेरे लिए सर्वोपरि है, इसका सर्वागींण विकास करना मेरा दायित्व है, प्रदेश सरकार आमजन को चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाने में अग्रणी- चिकित्सा मंत्री

rktvnews

बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने डेंगू उपचार की तैयारी को लेकर सदर अस्पताल बक्सर का निरीक्षण किया।

rktvnews

भोजपुर:लोकसभा एवं अगिऑव विधानसभा के उपचुनाव को ले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षण आयोजित।

rktvnews

Leave a Comment