RK TV News
खबरें
Breaking Newsसमीक्षात्मक बैठक

बक्सर:जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ, सुखाड एवं आपदा की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक।

RKTV NEWS/बक्सर (बिहार)10 जून।अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में बाढ, सुखाड एवं आपदा की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।
दिनांक 09.06.2024 को अंचल चौसा अंतर्गत महादेव घाट पर गंगा नदी में किशोर के डुबने के उपरांत त्वरित कारवाई नहीं करने, एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्ति नहीं कराए जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया।
ब्रह्मपुर प्रखण्ड अंतर्गत अग्निकांड में 01 मृत व्यक्ति के आश्रित को अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर के द्वारा अब तक भुगतान नहीं किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को प्राथमिकता के आधार पर ससमय निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
विभागीय निदेशानुसार पशु क्षति का आकलन पशुपालन विभाग एवं अंचलाधिकारी से कराया जाना है। पशुपालन विभाग पशु के पोस्टमार्टम के समय ही पशु के टैगिंग से संबंधित प्रमाण पत्र अंकित कर प्रतिवेदन समर्पित किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को प्रत्येक 15 दिनों के अंदर आपदा से संबंधित समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
अंचलाधिकारी डुमराँव को पशु शेड में लंबित भुगतान हेतु स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आपदा की महत्वपूर्ण बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण अंचलाधिकारी नावानगर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
फसल क्षति का आकड़ा पोर्टल पर अत्यधिक प्रवृष्टि होने के कारण सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पुनः स्वयं स्थल निरीक्षण करते हुए फसल क्षति का आकलन करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अंचलाधिकारी अपने अंचल अंतर्गत कितने सरकारी नाव है, इसका भौतिक जाँच करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्रांर्गत सभी नाविकों एवं गोताखोरों के साथ बाढ से पूर्व बैठक कर लेना सुनिश्चित करेंगे। ताकि आपदा के समय सम्पर्क स्थापित करते हुए तत्क्षण कार्रवाई किया जा सके।
गर्मी को देखते हुए सिविल सर्जन बक्सर को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पतालों, अनुमण्डलीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावितों के ईलाज हेतु विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओ0आर0एस0 पैकेट, आई0भी0 फ्लूड एवं जीवन रक्षक दवा इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा गया। अत्यधिक गर्मी से पीडित व्यक्तियों के ईलाज हेतु आवश्यकतानुसार अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, सभी संबंधित अंचलाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

भोजपुर:आनंद इंटरनेशनल स्कूल धमार के निदेशक मनोज कुमार ने किया झंडातोलन।

rktvnews

समस्तीपुर:देश रश्मि मना रहा हिंदी दिवस : डॉ लाभ

rktvnews

उज्जैन:सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी एवं संतजनों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर शोक व्यक्त किया।

rktvnews

भोजपुर : बिजली बिल सुधार हेतू कैंप आयोजित।

rktvnews

अनुप्रिया पटेल ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।

rktvnews

दरभंगा:लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर सभी मुद्रक (प्रिंटिंग प्रेस) चुनाव प्रचार से संबंधित किसी भी तरह के पोस्टर, पम्पलेट एवं बैनर इत्यादि की चार प्रति मीडिया कोषांग को कराएंगे हस्तगत।

rktvnews

Leave a Comment