आरा/भोजपुर(डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) रामनवमी शोभा यात्रा से जुड़े राम भक्तों की एक आवश्यक बैठक महादेवा हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से हुआ। महामंत्री शंभू चौरसिया ने सभी उपस्थित राम भक्तों का स्वागत और हौसला आफजाई करते हुए कहा की यह वार्षिक कार्यक्रम युवाओं की एकता, सांस्कृतिक विरासत और हिंदुओं के आराध्य देव प्रभु श्री राम महोत्सव की भव्यता से जुड़ा है।वही नरेंद्र जी ने कहा की युवा पीढ़ी देश के कर्णधार और भविष्य है। युवाओं से प्रभु राम के प्रति आस्थावान बनने,घर घर को जोड़ने तथा सबसे शोभा यात्रा के लिए सहयोग लेना है।सभी वार्डों से झांकी निकले इसके लिए प्रयास करना होगा। प्रमुख लोगों में गोकुल सिंह विभु सिंह अमर गोपाल हिमांशु केसरी आदि अनेकों रहे।
previous post
next post