बिहार की 300 वर्षों की संस्कृति का है समायोजन।
पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश)पटना के स्थानीय लेमन ट्री प्रीमियम होटल में ‘ बिहारी लिट्रेचर नामक पुस्तक का विमोचन उध्योग मंत्री समीर महासेठ के हाथो हुआ । इस किताब के लेखक अभय कुमार है।इस मौके पर बोलते हुए बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने कहा की बिहार की सांस्कृतिक विरासत कितनी महान है ये किताब उसका प्रमाण है।बिहार के 300 सालो की सांस्कृतिक विरासत को इस पुस्तक में समेटा गया है।पुराने समय में जो बिहार,बंगाल,और उड़ीसा का बनावट था उसे बाटने का जो काम हुआ था वो ठीक नही था। सीआईएमपी के डायरेक्टर डॉक्टर राणा सिंह ने किताब पर चर्चा करते हुए लेखक से पुछा की इतिहास और अतीत के पन्नो में उन्हें क्या इंस्पायर किया।इतिहास और कल्चर किसने ज्यदा आपकों प्रेरित किया ।इस पर जवाब देते हुए पुस्तक के लेखक अभय कुमार ने कहा की मै मगही क्षेत्र से हूं,मै मगही किताब ढूढता था तो नहीं मिलती थी तो मैने कविता लिखी, जब प्रकाशित हुई तो लोगों ने बताया की मगही में बहुत सी रचनाएँ है तो मैने इस किताब की परिकल्पना की।मेरी अज्ञानता ने मुझे इस किताब लेखन के लिये प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम का संचालन शैलेश कुमार ने किया कार्यक्रम का आयोजन करने में अदिती नंदन ,वैशाली स्वेता ,प्रत्यूस गौरव ,देवेन्द्र सिंह,ओपी नारायण,संध्या नंदन ,की विशेष भुमिका रही ।