RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीयसाहित्य

बिहारी लिट्रेचर पुस्तक का विमोचन।

बिहार की 300 वर्षों की संस्कृति का है समायोजन।

पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश)पटना के स्थानीय लेमन ट्री प्रीमियम होटल में ‘ बिहारी लिट्रेचर नामक पुस्तक का विमोचन उध्योग मंत्री समीर महासेठ के हाथो हुआ । इस किताब के लेखक अभय कुमार है।इस मौके पर बोलते हुए बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने कहा की बिहार की सांस्कृतिक विरासत कितनी महान है ये किताब उसका प्रमाण है।बिहार के 300 सालो की सांस्कृतिक विरासत को इस पुस्तक में समेटा गया है।पुराने समय में जो बिहार,बंगाल,और उड़ीसा का बनावट था उसे बाटने का जो काम हुआ था वो ठीक नही था। सीआईएमपी के डायरेक्टर डॉक्टर राणा सिंह ने किताब पर चर्चा करते हुए लेखक से पुछा की इतिहास और अतीत के पन्नो में उन्हें क्या इंस्पायर किया।इतिहास और कल्चर किसने ज्यदा आपकों प्रेरित किया ।इस पर जवाब देते हुए पुस्तक के लेखक अभय कुमार ने कहा की मै मगही क्षेत्र से हूं,मै मगही किताब ढूढता था तो नहीं मिलती थी तो मैने कविता लिखी, जब प्रकाशित हुई तो लोगों ने बताया की मगही में बहुत सी रचनाएँ है तो मैने इस किताब की परिकल्पना की।मेरी अज्ञानता ने मुझे इस किताब लेखन के लिये प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम का संचालन शैलेश कुमार ने किया कार्यक्रम का आयोजन करने में अदिती नंदन ,वैशाली स्वेता ,प्रत्यूस गौरव ,देवेन्द्र सिंह,ओपी नारायण,संध्या नंदन ,की विशेष भुमिका रही ।

Related posts

उपायुक्त अबु इमरान ने देर शाम एनटीपीसी परियोजना में आ रही समस्याओं को लेकर किया बैठक।

rktvnews

इस्पात मंत्रालय ने राष्ट्रीय धातु विज्ञानी पुरस्कार-2023 के लिए उद्योग और अनुसंधान एवं शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए।

rktvnews

“योग केवल एक विधा ही नहीं अपितु एक विज्ञान भी है” : प्रधानमंत्री

rktvnews

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) द्वारा आयोजित ‘सहकारी निर्यात पर राष्ट्रीय संगोष्ठी’ को संबोधित किया, साथ ही NCEL के logo, वेबसाइट और brochure का लोकार्पण तथा NCEL सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित किए।

rktvnews

दैनिक पञ्चांग: 20 जनवरी 24

rktvnews

मध्यप्रदेश:अपना दल (एस) मध्य प्रदेश द्वारा मनाई गई बिरसा मुंडा की जयंती, चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन।

rktvnews

Leave a Comment