आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) सद्गुरु परम पूज्यनीय संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आश्रम जगदीशपुर स्तिथ सिअरुआ में भव्य हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।आयोजन में मुन्ना उपाध्या ( बक्सर) कुमार अर्जुन (बलिया) की संकीर्तन मंडली के द्वारा किया गया रमणीक कीर्तन श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा और भक्तगण आंतरिक मस्ती में मगन हो झूमते व नाचते दिखे। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह,कन्हैया सिंह, अनुप कुमार आदि सम्मिलित थे।
previous post