RK TV News
खबरें
Breaking Newsकलाराष्ट्रीयसाहित्य

भिखारी ठाकुर मंच का सौंदर्यीकरण ऐतिहासिक पहल-पत्रकार नरेन्द्र सिंह

जनप्रतिनिधियों द्वारा संस्थान का सम्मान कलाकारों और साहित्यकारों का सम्मान।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन के शुभ अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल एकता मंच पर कार्यक्रम चल रहा था। रंग गुलाल के बीच होली गीत और एमएलसी की उद्घोषणा से होली बनी और रंगीन ।ये बातें बताते हुए भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सह वरीय पत्रकार नरेन्द्र सिंह ने कहा की आज मुझे बहुत ही खुशी और आत्मिक संतुष्टि मिली है। वर्षो की तपस्या,सामाजिक तथा सामुहिक मांग की पूर्ति हुई। मैं हृदय से एम एल सी राधाचरण साह ऊर्फ सेठ जी को बधाई देता हूं। उन्होंने महापौर इंदू देवी के द्वारा संस्थान और बस पड़ाव की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन,और उप महापौर प्रतिनिधी सरोज सिंह के द्वारा हफ्ते भर में प्रतिमा स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था कराने को लेकर भी आभार व्यक्त किया और कहा की जन प्रतिनिधियों के संस्थान के प्रति इस घोषणा से भोजपुर जनपद के कलाकारों और साहित्यकारों की गरिमा को सम्मान मिला।जिसके कारण अब होली और भी रंगीन हो गई है।इस वार्षिक कार्यक्रम के साक्षी सैकड़ों लोग बने।

Related posts

डॉ. मनसुख मांडविया ने टीका अनुसंधान एवं विकास, जी-20 सह-कार्यक्रम पर वैश्‍विक टीका अनुसंधान सहयोगात्‍मक चर्चा को संबोधित किया।

rktvnews

13 मई कोविड-19 अपडेट

rktvnews

बक्सर:हिट एण्ड रन मामलें में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक।

rktvnews

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को मध्य प्रदेश के खंडवा विधान सभा में कॉंग्रेस कमिटी का बूथ सम्मेलन ।

rktvnews

जदयू छोड़ने वाले कभी संगठन की नींव थे ही नहीं-कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा।

rktvnews

एनसीजीजी ने बांग्लादेश के सिविल सेवकों के 67वें और 68वें बैच का प्रशिक्षण पूरा किया; बांग्लादेश के 2,469 अधिकारियों ने अब तक, एनसीजीजी में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

rktvnews

Leave a Comment