जनप्रतिनिधियों द्वारा संस्थान का सम्मान कलाकारों और साहित्यकारों का सम्मान।
आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन के शुभ अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल एकता मंच पर कार्यक्रम चल रहा था। रंग गुलाल के बीच होली गीत और एमएलसी की उद्घोषणा से होली बनी और रंगीन ।ये बातें बताते हुए भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सह वरीय पत्रकार नरेन्द्र सिंह ने कहा की आज मुझे बहुत ही खुशी और आत्मिक संतुष्टि मिली है। वर्षो की तपस्या,सामाजिक तथा सामुहिक मांग की पूर्ति हुई। मैं हृदय से एम एल सी राधाचरण साह ऊर्फ सेठ जी को बधाई देता हूं। उन्होंने महापौर इंदू देवी के द्वारा संस्थान और बस पड़ाव की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन,और उप महापौर प्रतिनिधी सरोज सिंह के द्वारा हफ्ते भर में प्रतिमा स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था कराने को लेकर भी आभार व्यक्त किया और कहा की जन प्रतिनिधियों के संस्थान के प्रति इस घोषणा से भोजपुर जनपद के कलाकारों और साहित्यकारों की गरिमा को सम्मान मिला।जिसके कारण अब होली और भी रंगीन हो गई है।इस वार्षिक कार्यक्रम के साक्षी सैकड़ों लोग बने।