कम लागत में मरीजों का बेहतर इलाज ही उद्देश्य- डा प्रतीक।
आरा/भोजपुर(डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) आरा जनपद का ऐतिहासिक महत्व,भौगोलिक क्षेत्र और बढ़ती जनसंख्या के बीच एक सदर अस्पताल मरीजों की सुविधा के लिए प्रर्याप्त नहीं है। आरा जिला का मुख्यालय होने के कारण एक स्थान पर सारी सुविधा की आवश्यकता महसूस कर रहा था। मेरा जन्म, शिक्षा ,नौकरी और निवास स्थान होने के कारण मिट्टी से लगाव है और होना भी लाजिमी है। चुकी मैं दंत चिकित्सक होने के कारण इसका तो बढ़िया से बढ़िया ढंग से कर रहा हूं लेकिन इससे संबंधित अन्य रोगों के लिए मुझे काफी परेशानी होती थी। यही परेशानी मुझे नया अस्पताल नई सुविधा और उच्च प्रकार टेक्नोलॉजी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे ,जी फोर, लिफ्ट , वेल फर्निश्ड रूम के साथ नया अस्पताल प्रारंभ होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ 27 फरवरी को 4:00 बजे जज कोठी के पास होगा,जिसका नाम रायन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। उद्घाटन दो पुराने निर्धन मरीज करेंगे। एक प्रश्न के जवाब में दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रतिक ने बताया कि दांत की बेहतर सुविधा उपलब्ध है लेकिन अन्य महत्वपूर्ण फैकेल्टी जिसमें अर्थो, गायनी,सर्जिकल, पेट्रियोटिक, आईसीयू ,इमरजेंसी, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, पैथोलैब आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रायन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर प्रतीक और डॉक्टर तारीक है। सुंदर और अच्छी व्यवस्था की जानकारी स्वयं करें। डॉक्टर प्रतीक ने बताया की अपनी जन्म भूमि और कर्म भूमि पर कम लागत में जनपद के मरीजों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही एकमात्र लक्ष्य है।