RKTV NEWS नयी दिल्ली, राष्ट्रपति सचिवालय से जारी विज्ञाप्ति के अनुसार 25 फरवरी को गार्ड अदला-बदली समारोह का आयोजन नहीं होगा इस शनिवार (25 फरवरी 2023) को जर्मनी के संघीय गणराज्य के चांसलर के लिए राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में 10:00 बजे निर्धारित गार्ड ऑफ ऑनर के कारण गार्ड अदला-बदली समारोह का आयोजन नहीं होगा।