आरा/भोजपुर(दिनेश प्रसाद सिन्हा)कड़कती ठंड में 31दिसंबर 22 को एक लाचार, जख्मी और इलाज के लिए मारा फिरता मरीज पर टीम मदर टेरेसा के संस्थापक अमरदीप कुमार जय की नजर पड़ी। फिर उस मरीज का इलाज,दवा, कपड़ा,खाना,आदि की व्यवस्था की गयी।अभी भी वो मरीज अपना नाम नहीं बता रहा है। टीम के सदस्यों द्वारा सेवा, स्नान, कपड़ा ,खाना,बाल दाढ़ी बनवा कर लगातार सेवा के बल पर कामयाब तो हो चुका है लेकिन अभी भी उसकी भाषा किसी को समझ में नहीं आ रही है। टीम मदर टेरेसा द्वारा लगातार अस्पताल में मरीजों की सेवा की जा रही है। इस प्रकार के कहीं कोई मरीज मिलते हैं तो अमरदीप कुमार जय और टीम मदर टेरेसा से संपर्क कर सकते हैं। प्रमुख कार्य करने वालों में राम बाबू प्रसाद चौरसिया उर्फ हनुमान जी, अमरदीप कुमार जय एवं काशीनाथ ठाकुर, अब्दुल वहाब और अतु जी,आदि रहे।
previous post
next post