शाहपुर/भोजपुर(अनिल सिंह) ग्राम पंचायत सेमरियां के मुखिया भारत जी ओझा ने शाहपुर प्रखंड के सेमरियाँ ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन को असामाजिक तत्वों के द्वारा गिराए जाने के विरोध संबंधी एक पत्र बिहार विधान परिषद पटना(त्रिस्तरीय जन प्रतिनिधि) के सदस्य एवं भोजपुर जिलाधिकारी को सौपा।पत्र में दिए गए सूचना के माध्यम से मुखिया भरत जी ओझा ने आरोप लगाया है की दिनांक 19 फरवरी 2023 को बिना पंचायत की अनुमति के असामाजिक तत्वों द्वारा जेसीबी लगाकर भवन को गिरा दिया गया।इस बात की जानकारी होने पर उक्त स्थल स्थिती को देख उन्होंने दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी वरीय पदाधकारियों को दी फिर भी अगले दिन दिनांक 20फरवरी 2023 को शेष बचे दरवाजा, छड़,खिड़की सहित अन्य सामानों की चोरी होने की भी बात कही। इस घटना पर विरोध जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की यह भवन चुनावों में बूथ के रूप में उपयोग में लाया जाता है साथ ही यहां ग्राम सभाएं आयोजित होती है ।पत्र के माध्यम से उन्होंने इस असामाजिक कार्य को अंजाम देने वाले दोषियों की जांच कर अविलंब उन्हे दंडित करने की मांग की,ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो जिससे सरकारी संपत्ति की क्षति हो।