नितीश कुमार ने कर्पूरी के विचारों को खत्म कर दिया-उपेन्द्र कुशवाहा।
पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश) सिन्हा लाईब्रेरी पटना में चल रहे दो दिवसीय कुशवाहा राजनीतिक मंथन का आज पटाक्षेप हो गया ।लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू को एक बड़ा झटका , अब उपेन्द्र कुशवाहा अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनायेगे।आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए इन्होने अपनी बात रखी ।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की वे एक -दो दिन में जेडीयू के सभी पदो से इस्तीफा दे देगे ।इन्होनें कहा की नितीश के पास अब बचा ही क्या है जो मुझे देगें,हमने तो अपना सब कुछ गिरवी रखकर इनका साथ दिया और ये पडोसी के घर में अपना उतराधिकारी खोज रहे है।कुशवाहा ने कहा की नीतीशकुमार अपने शुरुआती काल में अच्छा काम किये ,समता पार्टी के गठन के समय से ही हमलोग इनके साथ रहे है , इन्होनें तो कर्पूरी के विचारों को ही खत्म कर दिया ।ये तो सामंती चाटुकारो और स्वार्थी तत्वों से घिरे है।जो पद लोलुप्ता के प्रेमी है।जिनकी भाषा शैली और कार्य प्रणाली सही नही है।