जवान की हत्या के विरोध में सड़क जाम।
आरा/ भोजपुर(अनिल सिंह) आज बीते दिनों एसएसबी के जवान राकेश यादव की उनकी ड्यूटी के दौरान हुई हत्या के विरोध में नागरिकों ने सरैया में टायर जला जाम किया।आपको बताते चले कि पदमिनियां गांव निवासी राकेश यादव जो एसएसबी में कार्यरत थे उनकी हत्या ड्यूटी के दौरान कर दी गई थी और आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां विभिन्न संगठनों के राज नेताओं ने पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजली भी दी वही दूसरी और नागरिकों ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर अपना क्षोभ प्रकट किया।