RKTV NEWS/अनिल सिंह,30 मार्च। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आयोजन के दौरान आरा में निकलने वाली झांकियों का सभा के रूप में समापन आरा के वीर कुंवर सिंह मैदान में होने वाला है।मैदान में बने मंच पर भक्त गण धार्मिक गीतों से उपस्थित जनता का मनोरंजन कर रहे है।वही भव्य शोभा यात्रा का काफिला नगर भ्रमण कर भक्ति रस और नृत्यों में डूबे हुए श्री राम की आराधना करते हुए आगे की ओर आ रहे है।रमना मैदान के पास बने मंच के समीप पूर्व से ही चर्चा का विषय बना भगवान श्री राम की 51फीट की तस्वीर तो थी ही आज बनी पारंपरिक रंगोली भी आकर्षण का केंद्र है।रंगीन लाइट की रौशनी में नहाया आरा का रमना मैदान भक्तों के झुंड से भरा पड़ा है और सब व्याकुल हो कर रहे प्रभु श्री राम की झांकी का इंतजार।