आरा/भोजपुर(अनिल सिंह) विश्वविद्यालय कैंपस में बनने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में पैदा की जा रही व्यवधानों पर क्षोभ प्रगट करते हुए राजद के वरीय नेता नंद किशोर यादव ने कहा की तथाकथित बुद्धिजीवियों को मेडिकल कॉलेज रास नहीं आ रहा इसीलिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रयासों को मूर्त रूप देने में हर बार किसी न किसी कारणों कभी पर्यावरण की रक्षा की बात तो कभी यूजीसी मान्यताओं का रोड़ा लगाते रह रहे है उसका परिणाम सामने है वर्षो से मेडिकल कॉलेज की आस लगाए बैठे है जिला वासी,जबकि राज्य और स्थानीय प्रशानिक स्तर पर सारी प्रक्रियाएं सम्पूर्ण है।उन्होंने बताया की अब ऐसे रोडो को लोकांत्रिक तरीके से हटाने के लिए ही मेडिकल कॉलेज बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है।