पटना/बिहार ( रवि शेखर प्रकाश ) 18 फरवरी महाशिवरात्रि अभिनंदन समिति खाजपुरा पटना के द्वारा महाशिवरात्री पर होने वाले भव्य आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।बेली रोड खाजपुरा शिव मंदिर के पास भव्य मंच का निर्माण हो चुका है।दीघा के विभिन्न मंडलो से शिव-पार्वती की झांकियां निकल के बेलीरोड खाजपुरा शिव मंदिर आयेगी ।यहाँ पर सर्वश्रेठ झांकियों को पुस्कृत किया जायेगा ।मुख्य अतिथी में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार,सुशील मोदी,नंदकिशोर यादव,दीघा विधायक संजीव चौरसिया ,भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष और प्रदेश स्तर के सभी नेताओं सहित पटना की महापौर सीता साहू और उपमहापौर की भी आगमन की सूचना है।
previous post
next post