बक्सर/भोजपुर (अनिल सिंह)बिहार के संगीत प्रेमी और संगीत की पढ़ाई करने वाले छात्रों को राज्य में संगीत विश्वविद्यालय खुलने का बेसब्री से इंतजार है , वही राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय के प्रति बक्सर जिला प्रशासन की उदासीन कार्यशैली देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन उस्ताद बिस्मिल्लाह खा संगीत विश्विद्यालय खोलने की राह में रोड़ा अटकाए रखा है, जिससे संगीत प्रेमियो सहित पुरे बिहार वासी खासे निराश है । दरअसल बक्सर जिले के नावानगर प्रखंड के कड़सर गांव निवासी आर टी आई कार्यकर्त्ता निराला कुमार चौधरी ने कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार सरकार के लोक सूचना पदाधिकारी से राज्य में खुलने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय के निर्माण के बाबत कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी । कला संस्कृति एवम युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य निदेशालय) बिहार सरकार पटना के निदेशक सांस्कृतिक कार्य सह लोक सूचना पदाधिकारी ने प्रस्तावित संगीत विश्वविद्यालय के संबंध में दिनांक 27- 12- 2022 को जानकारी भेजी है । जिसमे साफ साफ लिखा है की भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय का निर्माण डुमराव बक्सर में कराने हेतु ददन यादव उर्फ ददन पहलवान पूर्व मंत्री बिहार सरकार से अंचल कार्यालय नावानगर ( बक्सर ) से प्राप्त जमीन विवरणी की प्रति संलग्न करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपल्ब्ध कराने का अनुरोध जिला पदाधिकारी बक्सर से किया गया था जो अपर्याप्त रहने के कारण विभागीय पत्रांक – 288 दिनांक 16 – 09 – 22 द्वारा स्मारित किया गया है, सम्प्रति अपर्याप्त है । इस दशा में यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो रहा है की संगीत विश्वविद्यालय खोलने के मामले में जिला प्रशासन गंभीर नही है । तभी तो बक्सर जिले अंर्तगत नावानगर अंचल में कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा संगीत विश्वविद्यालय विहीन बिहार में राज्य का पहला संगीत विश्वविद्यालय खोलने को मंजूरी मिल चुकी है और भूमि के मामले में जिला पदाधिकारी बक्सर को बार बार पत्र प्रतिवेदित किया जा रहा है जिसको गम्भीरता से नही लिया जा रहा है। गौरतलब है की संगीत उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय खोलने के मामले को लेकर निराला द्वारा राज्य पाल सचिवालय बिहार , मुख्यमंत्री सचिवालय सहित कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार के लोक सूचना पदाधिकारीयो से करीब दर्जनों अलग अलग आरटीआई आवेदन प्रेषित कर लगातार सूचनाएं मांगी गई है जिसके कारण संगीत विश्वविद्यालय खोलने के कार्य में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। संगीत विश्वविद्यालय खोलने में हो रही देरी के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आर टी आई कार्यकर्त्ता श्री चौधरी का कहना है की भगवान राम की ज्ञान स्थली रही बक्सर जिले में संगीत विश्वविद्यालय खोलने की राज्य सरकार द्वारा मिली सौगात पर जिला प्रशासन पानी फेरने में लगा है। जिले में एक भी किसी भी श्रेणी का कोई उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान या विश्वविद्यालय नही है जिसकी वजह से बक्सर जिले में अंतरराष्ट्रीय शहनाई वादक की जन्मस्थली भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को उनके जन्म स्थली डूमराव की धरती पर संगीत विश्वविद्यालय का खुलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इसके कार्य प्रारम्भ में हो रही देरी चिंता का विषय है ।