झूंसी/इलाहाबाद, एक बड़ी खबर प्रयागराज में चल रहे माघ मेले से सामने आयी है,काली मार्ग स्थित कल्पवासी क्षेत्र में बुधवार की शाम सन्यासी ब्रह्मचारी संजीव महाराज ने रोज संध्या समय पूजा के लिए फूल लाने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना को लेकर किशोरी की मां ने झूंसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है,इस घटना के बाबत मेला और प्रशासन में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे,देर रात पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया की इस संबंध में एफआईआर दर्ज है,और आरोपी फरार है।