RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीय

लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली की सफलता को लेकर माले ने निकाला प्रचार जुलूस

अडानी की सारी संपत्ति  राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित हो-दिलराज प्रीतम आरा/भोजपुर,15-20 फरवरी 23 को पार्टी के 11 वें महाधिवेशन व 15 फरवरी को पटना में होने वाले लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर भाकपा-माले आरा में प्रचार जुलूस निकाला!यह प्रचार जुलूस पूर्वी गुमटी से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गोपाली चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया!सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि मोदी सरकार कि सत्ता में आने के बाद हिटलर को अपना आदर्श मानने वाले फासीवादी आतंकवादी संगठन आरएसएस को खुलकर खेलने का मिल गया है मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने का खतरा अब का वास्तविक खतरा बन गया है,तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर या खत्म किया जा रहा है और जनता को हासिल अधिकार को कुचला जा रहा है! एक तरफ आरएसएस भाजपा द्वारा संविधान व लोकतंत्र पर हमला जारी है और राज्य समर्थित आतंक,उत्पीड़न व दमन मोदी सरकार की चारित्रिक विशिष्टता बन गई है तो दूसरी ओर उनक चरम कारपोरेट परस्ती ने लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल रखा है लगभग सभी संस्थाओं को मैंनेज जो नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कुछ मुट्ठी भर कारपोरेट घरानों खासकर अडानी-अंबानी के हाथों सारी संपत्तियों खदानों रेलवे,बीमा,शिक्षा-स्वास्थ्य आदि का निजीकरण,नौजवानों-मजदूरों से छिनता रोजगार,आरक्षण,खाद्य-पदार्थों व पाठ्य सामाग्रियों पर जीएसटी कमरतोड़ महंगाई आज के भारत का सच है!यही गठजोड़ भारत में फासीवाद को मूर्त रूप है!यह बेरोजगारी हिंसा लूट का काल है इस खतरे को पूरा देश बखूबी समझता है!तीनों के खिलाफ किसानों क ऐतिहासिक संघर्ष ने मोदी सरकार को पीछे हटने को बाध्य किया है!बिहार में भाजपाइयों को विगत दिनों यहां की सत्ता से बेदखल कर दिया गया और ऐसी सरकार को देश अब और बर्दाश्त नहीं करेगा!भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है ऐसे में आगामी 15 फरवरी को हमारी पार्टी का 11 वां महाधिवेशन पटना में होने जा रहा है और 15 फरवरी को गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ विशाल रैली होगी हमारा यह महाधिवेशन दिल्ली से भाजपा को उखाड़ फेंकने की लड़ाई को बड़ी ताकत देगा!अंत:तमाम नागरिकों से भाकपा-माले का अपील है कि देश को बचाने के इस अभियान में हमारा सहयोग करें और 15 फरवरी को गांधी मैदान में भाग लें और भाजपा के निर्णयाक हार को साकार बनाएं!प्रचार जुलूस में,गोपाल प्रसाद,शोभा मंडल,बालमुकुंद चौधरी,इनौस के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार राम,अभय कुशवाहा,बबलू गुप्ता,संतबिलास राम,हरिनाथ राम,सत्यदेव कुमार,रामाशंकर प्रसाद,धीरेंद्र आर्यन,कृष्ण रंजन गुप्ता,कलावती देवी,रणधीर कुमार राणा,लव कुमार पासवान,आशानंद यादव,भोदा यादव,मुंशीलाल यादव,अमीत मालाकार,सुनील कुमार,रमीता देवी,सोनेलाल सिंह,धनंजय सिंह सिंह,छोटे सिंह,किरन प्रसाद राहुल कुमार शामिल थे!सभा का संचालन भाकपा-माले नगर कमेटी सदस्य रौशन कुशवाहा ने किया!

Related posts

महिला चिकित्सक का समाज में बहुत बड़ा है योगदान: पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद

rktvnews

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के कल आरा आगमन को तैयारी समिति की समीक्षात्मक बैठक।

rktvnews

भोजपुर:गोपाल प्रसाद से पार्टी को मिलती थी पहचान ,वे इस आतंक के दौर से डरे नही उनके जैसे लोगों की है जरूरत : दीपंकर भट्टाचार्य

rktvnews

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित लाभार्थियों के ई केवाईसी और बैंक खाते की अंतिम तिथि 30 सितंबर।

rktvnews

मध्यप्रदेश:चौथे चरण के लिए पहले दिन 7 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन-पत्र।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

rktvnews

Leave a Comment