आरा/ भोजपुर (रवि शेखर प्रकाश ) बिहार में एक बार फिर से आयकर विभाग की टीम सक्रिय हुई है। इस बार उनकी रडार पर जेडीयू के एमएलसी राधा चरण साह ऊर्फ सेठ जी आए है।. आयकर विभाग की आईटी की टीम एमएलसी राधा चरण साह की चल और अचल संपत्ति की जांच कर रही है.मंगलवार की सुबह आयकर विभाग के उनके आरा स्थित आवास पर छापेमारी से हड़कंप मच गया है.आइटी की टीम एमएलसी के घर पर सभी कागजातों को खंगालने के साथ उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है.बिहार और झारखंड की आयकर विभाग की टीम टैक्स इंटेलिजेंस विंग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.छापेमारी में बिहार और झारखंड के अफसर शामिल हैं.
इनकम टैक्स की टीम ने बाबू बाजार, रमना मैदान स्थित होटल, आरा–पटना बाईपास रोड स्थित रिसॉर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ धावा बोला है.