आरा/भोजपुर,लगातार 36वें दिन भी कमजोर वर्ग से आनेवाले वृद्ध विकलांग जरूरत मंद कामकाजी लोगो के घर द्वार पर जाकर कंबल सप्रेंम भेंट सह वितरण का अभियान जारी रहा आरा में समाजिक गतिविधी करने वाली भोजपुर मदर एनजीओ ” जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी यूवा मंडल ” के सहयोग से ” टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा ” के सक्रिय सदस्यो द्वारा आज देर रात को ठंड के मौसम में आरा स्टेशन रोड, जनता शुद्ध शाकाहारी भोजनालय के प्रांगण में कंबल वितरण करने का अभियान आयोजित किया गया जमाल यूसूफ अधिवक्ता सह अध्यक्ष अलखिदमत भोजपुर के अध्यक्षता में आयोजन किया गया ! कंबल वितरण अभियान में आज आतिथि के रूप समाजिक कार्यकर्ता अब्दुल बहाब उर्फ अतु , जगनारायण सिंह उर्फ मंटू यादव , रामबाबु प्रसाद चौरसिया ,के साथ टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा के महासचिव सह समाजसेवी अमरदीप कुमार जय ने कंबल वितरण का अभियान सम्पन्न हुआ। लाभार्थियों में अशोक कुमार, नन्दु साह, दिनेश कुमार पांडेय आदी रहे ! सभा आयोजन का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अमरदीप कुमार जय द्वारा किया गया ।

previous post
next post