सनातन धर्म की मजबूती से ही देश मजबूत होगा-डॉo अरविंद गांधी
वाराणसी।धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महराज के 41वी पुण्यतिथि विश्व हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की पूर्वांचल शाखा द्वारा संयोजक डा.राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई । कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री चिन्मय चटर्जी ने किया ।सभी ने समारोह में स्वामी करपात्री जी महराज के प्रति अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया और कहा सनातन धर्म का विकास और उसमें फैली विकृतियों को उनके बताए रास्ते पर चल कर दूर किया जा सकता है।
समारोह में के मुख्य अतिथि बोर्ड के महासचिव डा.अरविंद गांधी ने कहा आज देश को सनातन धर्म की मजबूत और वास्तविक आवश्यकता पर जोर दिया और कहा देश तभी मजबूत होगा जब सनातन धर्म मजबूत होगा।
उन्होंने कहा आज हिंदू मार्ग से भटक गया है,उनमें सनातन धर्म और हिंदुत्व के परिभाषा के पार्टी जागरूक करने की जरूरत है और इसके लिए सन्यासी और संतो सहित समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा तभी इसे विकसित और इसमें सुधार लाया जा सकेगा। डा.के.के.जैन,वाई.के.विश्वकर्मा, डा.एस. एस.यादव एडवोकेट अध्यक्ष – सीसीएन,देवेंद्र शर्मा, ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में रवि कुमार,दीपक सेठ डा.कंचन दूबे,रीना ,आदि सहित सैकड़ों प्रमुख लोग मौजूद थे