आरा/भोजपुर, आरा नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली शपथ नगर विकास विभाग के अपर सचिव सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा दिलाई गई।
महापौर इंदु देवी, उप महापौर पूनम देवी समेत सात अन्य पार्षदों को सशक्त स्थायी समिति के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । शपथ लेने वाले पार्षदो में
मालती देवी (वार्ड संख्या- 06), पारस सिंह (वार्ड संख्या-19), जितेंद्र कुमार (वार्ड संख्या-21), रेखा जैन (वार्ड संख्या-22), अनीता देवी (वार्ड संख्या-30), आशा देवी (वार्ड संख्या- 33) एवं राजीव कुमार (वार्ड संख्या-40) है। महापौर इंदु देवी ने बताया कि सशक्त समिति के गठन से शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। नगर निगम में विकास कार्यों के लिए निर्णय लेने में सहूलियत होगी।जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे महापौर का दायित्व सौंपा है,मैं पुरी ईमानदारी व लगन के साथ नगर के सौंदर्यीकरण व विकास पर काम करूगीं। इस सशक्त स्थाई समिति के शपथ समारोह में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक ओम प्रकाश उपस्थित थें