RKTV NEWS(अनिल सिंह) आज 60 के दसक के भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार सुजीत कुमार की पुण्य तिथि पर विशेष श्रृद्धांजलि 🙏 सुपर स्टार सुजीत कुमार जन्म 7 फरवरी 1934 को जन्म भूमि बनारस उत्तर प्रदेश में हुआ था और इनकी मृत्यु 5 फरवरी 2010 को हुई थी। इनका कर्म क्षेत्र हिंदी एवं भोजपुरी सिनेमा रहा इनकी मुख्य फिल्मे हिंदी– आराधना,हाथी मेरे साथी,अमर प्रेम ,महबूबा,आंखे,चरस,ड्रीम गर्ल इत्यादि रही।भोजपुरी सिनेमा –गंगा मैया तोहार किरिया ,दंगल,पान खाए सईयां हमार ,गंगा कहे पुकार के,और सजनवा बैरी भईले हमार आद रही। हिंदी फिल्मों में भले ही सुजीत कुमार जम चुके थे लेकिन उनकी आत्मा तो भोजपुरी में ही बसती थी अपनी भाषा और संस्कृति के उत्तरदायित्व की पूर्ति के लिए भी उन्होंने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया था,हिंदी की अधिकांश फिल्मों में उन्होंने खलनायक का चरित्र निभाया था,अभिनेता सुजीत कुमार भोजपुरी फिल्मों के पहले सुपर स्टार माने जाते है,जब 60/70 के दसक में भोजपुरी फिल्मों की नैया डूबने वाली थी उस वक्त इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में संजीवनी का काम किया तब से ये आज तक भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपर स्टार के रूप में जाने जाते है।
previous post
next post