आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)03 सितंबर। सोमवार को लायंस क्लब ऑफ आरा अपूर्व एवं लायंस क्लब ऑफ आरा आरण्य का संयुक्त पद ग्रहण समारोह होटल आरा ग्रांड में संपन्न हुआ ।समारोह के मुख्य अतिथि माननीय त्रिलोकी दुबे, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय भोजपुर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में लायंस जिला 322 E के पूर्व जिला पाल लायन नंदा गर्ग ने दोनों क्लबों के नए पदाधिकारी गण का पद स्थापन संपन्न कराया। नए सदस्यों में आरा अपूर्व में पी कुमारी और आरा अरण्य क्लब में अजय कुमार एवं सौरभ श्रीवास्तव थे! पूर्व जिला पाल लायन मधुसूदन कुमार ने नये सदस्यों को शपथ दिलाया! इस अवसर पर आरा अपूर्व क्लब में नए अध्यक्ष लायन संतोष सहाय,सचिव डॉ प्रांजल शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ रोहित तिवारी एवं लायंस क्लब ऑफ आरा आरण्य में अध्यक्ष लायन विजय कुमार सिंह, सचिव लायन सिद्धनाथ गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष लायन राकेश कुमार मिश्रा को उनके पदों पर स्थापित किया गया! कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लतिका प्रकाश ने किया! मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में लायंस क्लब द्वारा सेवा के कार्यों को करने को मानवता की सेवा एवं मानव धर्म बताया एवं क्लब के कार्यों की प्रशंसा की! इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार मिश्रा डॉक्टर मधुकर प्रकाश मुकुल विकास श्रीवास्तव मृत्युंजय सिन्हा रागिनी सिन्हा पूनम श्रीवास्तव सुनील कुमार नैयर उपेंद्र कुमार सिंह अरुण कुमार रणवीर कुमार अंजलि गुप्ता डॉक्टर महावीर प्रसाद डॉ रंजना वर्षा नीतू सहाय पिंकी तिवारी अब्बास खान विजय कुमार सोनम कुमारी मुशर्रफ आलम तारकेश्वर प्रसाद आभा प्रसाद डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल गुरु चरण सिंह राणा रणजीत सिंह अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी अधिवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि लायंस अशोक गर्ग उपस्थित थे ! राष्ट्रगान के बाद सभा की कार्यवाही समाप्त हुई ! धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मधुकर प्रकाश ने किया!