गोपालगंज/ बिहार17 जुलाई।जिला पदाधिकारी, गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आज मुहर्रम पर्व -2023 के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष मे पुलिस अधीक्षक गोपालगंज स्वर्ण प्रभात की उपस्थिती में जिला स्तरीय शान्ति समिति के सदस्यों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए जिला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा सर्वप्रथम शांति समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए स्वागत संबोधन किया तथा विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर सुझाव एवं आसूचनाएं देने का अनुरोध किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सदस्यों से अपेक्षाएं रखी गई कि जिस प्रकार विगत वर्षों में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह त्यौहार संपन्न हुआ है उसी प्रकार इस साल का पर्व भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।
जिस पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति यह पर्व सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का आश्वासन देते हुए इस पर्व के अवसर पर साफ सफाई ,कानून व्यवस्था आदि के विषयों पर अपने अपने विचारों से जिला प्रशासन को अवगत कराया एवं जिला प्रशासन द्वारा उन विभिन्न पहलुओं पर विचार कर समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया।
संबंधित बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, जिला सामान्य शाखा प्रभारी राधाकान्त अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ राकेश कुमार ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपालगंज प्रांजल, अधीक्षक मध्य निषेध गोपालगंज राकेश कुमार ,वरीय उप समाहर्ता रूपा रानी सहित सभी जिला स्तरीय शांति समिति के माननीय सदस्य उपस्थित थे।