आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 20 अप्रैल।मृत्यु सत्य है इसे स्वीकार करते हुए लोक परम्परा और धार्मिक आस्था में सभी कर्म काण्ड निवास स्थान पर चल रहे हैं। बताते चलें की परिवार के बड़े अभिभावक और कर्ता-धर्ता स्मृति शेष कामेश्वर प्रसाद सिन्हा का स्वर्गवास आठ अप्रैल को हो गया था।सुपुत्र ज्योति प्रकाश सिन्हा ने मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म का पालन किया। प्रतिदिन पितृ को जल देना और संध्या समय गरुड़ पुराण का कथा श्रवण, विधिवत दशकर्म और 21अप्रैल को सज्जा दान उसके बाद ब्रह्म भोज एवं श्राद्ध कर्म निवास स्थान महादेवा रोड महाजन टोली नंबर 1,महादेवा हनुमान मंदिर के पास से होगा। उपस्थित गणमान्य लोगो द्वारा पुष्पांजलि और प्रसाद ग्रहण का कार्यक्रम चलता रहेगा।