RKTV NEWS/अनिल सिंह,19अप्रैल।बिहार तैराकी संघ से संबद्ध भोजपुर तैराकी संघ द्वारा आगामी 23 अप्रैल को आरा के बामपाली स्तिथ माउंट लिट्रा जी स्कूल में जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का करेगा आयोजन।इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के सचिव नर्वदेश्वर शुक्ल ने बताया की शाहाबाद में सर्वप्रथम 25 मीटर की जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता मानक तरण ताल में होने जा रही है जो पहले सिर्फ तालाबों में हुआ करती थी। साथ ही जिले में और भी तरण ताल बनने की बात बताते हुए हर्ष व्यक्त किया।