RKTV NEWS/आरा(भोजपुर)14 फ़रवरी।वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में संचालित गोल्डन बेबी फुटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों ने आज पुलवामा हमले में शहीद हुए 43 वीर सपूतों को शहीद स्मारक जाकर 2 मिनट मौन रख वीर सपूतों को याद किया तथा कैंडल जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भोजपुर तीरंदाजी अकादमी के कोच नीरज कुमार सिंह, गोल्डन बेबी फुटबॉल अकादमी के सचिव राजीव रंजन सिंह, अध्यक्ष अनिल तिवारी, क्रिकेट कोच कुमार विजय, बैडमिंटन कोच रजनीश पाठक, वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, शैलेश कुमार, पुलकित कुमार, राहुल कुमार सिंह आर्मी,मुकेश कुमार सिंह,पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी उमेश कुमार समेत वेटलिफ्टिंग,तीरंदाजी,क्रिकेट और फुटबॉल के तमाम खिलाड़ियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
