RKTV NEWS/अनिल सिंह,15अप्रैल। एशियन ऑल इंडिया कैंप, पटियाला में प्रशिक्षण कर रही बिहार की अंजनी कुमारी ने बंगलौर (कर्नाटक) में आयोजित इंडियन ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता 2023 में स्वर्ण पदक विजेता बन बिहार की गरिमा बढ़ाई है। अंजनी कुमारी ने अपनी इस अमूल सफलता का श्रेय खेल के प्रति अपने रुझान को बल और समर्थन देने वाले माता पिता सहित खेल को खिलाड़ियों के माध्यम से विकसित कर उन्हे सही मार्ग दर्शन और सहयोग देने वाले बिहार खेल के महानिदेशक श्री रवींद्रन संकरण,बिहार एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ,सचिव लियाकत अली जी को दिया है। अंजनी के पिता योगेंद्र पंडित एक सरकारी मुलाजिम है और हवालदार के पद पर रेल थाना जमालपुर में पदस्थापित है।अंजनी की इस सफलता पर बिहार खेल के महानिदेशक रवींद्रन संकरण,बिहार एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज,सचिव लियाकत अली,भारतीय खेल प्राधिकरण जलपाईगुड़ी के प्रभारी वसीम जी,NIS कोच सहित अन्य पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने अंजली के इस सफल प्रदर्शन उपरांत स्वर्ण पदक की प्राप्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।