RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिकमनोरंजन

आरा नगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित कृष्ण लीला के पांचवें दिन कंस वध,द्रौपदी चिर हरण सरीखे दृश्यों का हुआ मंचन।

सामाजिक परिदृश्य बेटियां क्यो होती है पराई के मंचन ने दर्शकों को किया भावुक।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,15अप्रैल।आरा नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में मुरादाबाद के वैष्णवी के द्वारा पाँचवे दिन कृष्णलीला का मंचन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर इंदू देवी ,दिलीप शुक्ला फिल्म राईटर , जितेन्द्र ब्याहुत समाजसेवी अजय सिंह ,अधिवक्ता सुरेश ब्याहुत युवा व्यवसायी प्रिंस सिंह के कर कमलों से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर फिल्म राईटर जितेंद्र शुक्ला ने कहा की रामलीला समिति का यह आयोजन दिव्य व भव्य आयोजन हैं। आज लोग अपने काम धंधा में व्यस्त हैं ,बच्चे मोबाईल व इंटरनेट में मशगूल है फिर भी इतना शानदार आयोजन हैं की हजारों-हजार लोग चार पांच घंटे कृष्णलीला का मंचन का आनंद ले रहें हैं।
इस अवसर पर नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज ललन जी ने आगत अतिथियों को पट्टिका व बैच लगाकर अभिनंदन किया ।
आज पाँचवे और अंतिम दिन कृष्णलीला के मंचन में गणेश वंदना सरस्वती वंदना , गंगा अवतरण ,समाजिक परिदृश्य बेटिया क्यूँ परायी होती हैं , कंस वध , द्रौपदी चीरहरण ,का मंचन हुआ।
समापन पर लक्ष्मी नारायण जी की आरती की गई।
बेटिया क्यूँ परायी होती हैं के भाव नृत्य पर लोगों के आंखो से आँसु छलक पड़े जिसमे दिखाया गया की बेटियों के साथ जो भेदभाव होता हैं वह सही नहीं हैं समाज के लिए सही नही हैं हमें बेटा बेटी में समानता लाना होगा ।
क्योंकि बेटा एक कुल को तारता हैं और बेटिया दो कुल को तारती हैं। आयोजन के दृश्यों और संगीत पर लोग भाव विभोर होकर झुमने लगें।
मंच संचालन दिलीप कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर मेजर राणा प्रताप सिंह ,मदन प्रसाद ,शंभू नाथ प्रसाद , शंभू नाथ केशरी, सन्नी शाहबादी ,प्रमोद कुमार ,राजेश कुमार ,आलोक अंजन ,राजीव रंजन, अभिजित आनंद , प्रतीक राज,रतन प्रकाश ,आदित्य सिंह, राजा गौतम ,राहुल चौरसिया गायत्री देवी ,दीपू तेली ,भानू दूबे ,विशाल गुप्ता , सतोष पब्लिसिटी ,सुनिल गुप्ता ,विकास पासवान , शालू चौरसिया ,राजन नैयर ,मुन्ना सोनी, ,मुन्नू सिंह ,विशाल पासवान ,आकाश ,पवन सत्यार्थी , ,बिक्की केशरी , शैलेन्द्र कुमार गुड्डू , राजेन्द्र सिंह ,संजीव पांडेय,सहित हजारों भक्तों ने भक्तिरस का आनद लिया।

Related posts

नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के वाशिम में 3695 करोड़ रुपये की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

rktvnews

बहत्तर हूरें’ के ट्रेलर के मुद्दे पर सीबीएफसी का वक्‍तव्‍य।

rktvnews

मध्यप्रदेश में चार चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, प्रदेश में प्रभावशील हुई आदर्श आचरण आचार संहिता।

rktvnews

भोजपुर :अम्बेडकर पर कथित टिप्पणी के विरोध में RYA और AISA ने आरा रेलवे स्टेशन परिसर में अमित शाह का पुतला फूंक जताया विरोध।

rktvnews

लातेहार:दुर्गा पूजा के मद्देनजर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया बालूमाथ प्रखंड के पूजा पंडालों का निरीक्षण।

rktvnews

महिलाओं की आवाज, इच्छाशक्ति और एजेंसी को सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ कार्यक्रम में लैंगिक मुख्यधारा के लिये दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लक्षित प्रयास किए गए हैं : चरणजीत सिंह

rktvnews

Leave a Comment