RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिकमनोरंजन

आरा नगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित कृष्ण लीला के पांचवें दिन कंस वध,द्रौपदी चिर हरण सरीखे दृश्यों का हुआ मंचन।

सामाजिक परिदृश्य बेटियां क्यो होती है पराई के मंचन ने दर्शकों को किया भावुक।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,15अप्रैल।आरा नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में मुरादाबाद के वैष्णवी के द्वारा पाँचवे दिन कृष्णलीला का मंचन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर इंदू देवी ,दिलीप शुक्ला फिल्म राईटर , जितेन्द्र ब्याहुत समाजसेवी अजय सिंह ,अधिवक्ता सुरेश ब्याहुत युवा व्यवसायी प्रिंस सिंह के कर कमलों से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर फिल्म राईटर जितेंद्र शुक्ला ने कहा की रामलीला समिति का यह आयोजन दिव्य व भव्य आयोजन हैं। आज लोग अपने काम धंधा में व्यस्त हैं ,बच्चे मोबाईल व इंटरनेट में मशगूल है फिर भी इतना शानदार आयोजन हैं की हजारों-हजार लोग चार पांच घंटे कृष्णलीला का मंचन का आनंद ले रहें हैं।
इस अवसर पर नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज ललन जी ने आगत अतिथियों को पट्टिका व बैच लगाकर अभिनंदन किया ।
आज पाँचवे और अंतिम दिन कृष्णलीला के मंचन में गणेश वंदना सरस्वती वंदना , गंगा अवतरण ,समाजिक परिदृश्य बेटिया क्यूँ परायी होती हैं , कंस वध , द्रौपदी चीरहरण ,का मंचन हुआ।
समापन पर लक्ष्मी नारायण जी की आरती की गई।
बेटिया क्यूँ परायी होती हैं के भाव नृत्य पर लोगों के आंखो से आँसु छलक पड़े जिसमे दिखाया गया की बेटियों के साथ जो भेदभाव होता हैं वह सही नहीं हैं समाज के लिए सही नही हैं हमें बेटा बेटी में समानता लाना होगा ।
क्योंकि बेटा एक कुल को तारता हैं और बेटिया दो कुल को तारती हैं। आयोजन के दृश्यों और संगीत पर लोग भाव विभोर होकर झुमने लगें।
मंच संचालन दिलीप कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर मेजर राणा प्रताप सिंह ,मदन प्रसाद ,शंभू नाथ प्रसाद , शंभू नाथ केशरी, सन्नी शाहबादी ,प्रमोद कुमार ,राजेश कुमार ,आलोक अंजन ,राजीव रंजन, अभिजित आनंद , प्रतीक राज,रतन प्रकाश ,आदित्य सिंह, राजा गौतम ,राहुल चौरसिया गायत्री देवी ,दीपू तेली ,भानू दूबे ,विशाल गुप्ता , सतोष पब्लिसिटी ,सुनिल गुप्ता ,विकास पासवान , शालू चौरसिया ,राजन नैयर ,मुन्ना सोनी, ,मुन्नू सिंह ,विशाल पासवान ,आकाश ,पवन सत्यार्थी , ,बिक्की केशरी , शैलेन्द्र कुमार गुड्डू , राजेन्द्र सिंह ,संजीव पांडेय,सहित हजारों भक्तों ने भक्तिरस का आनद लिया।

Related posts

दरभंगा:कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में मिथिला विश्वविद्यालय के अधिषद् की विशेष बैठक आयोजित।

rktvnews

दक्षिणी नौसेना कमान ने एडमिरल (सेवानिवृत्त) रोनाल्ड लिन्सडेल परेरा की जन्म शताब्दी मनाई।

rktvnews

मतदाता सूची में महिला एवं पुरुष लिंगानुपात के अंतर को दूर करने हेतु व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा -उप विकास आयुक्त

rktvnews

अमित शाह ने आज गुजरात के मेहसाणा में दूधसागर रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा संचालित श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।

rktvnews

फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु आगामी 20 सितंबर से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान को ले बैठक।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने सशक्त नारी – विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

rktvnews

Leave a Comment