RKTV NEWS/अनिल सिंह,14 अप्रैल। आज आरा रेल थाना ने कुल्हडिया स्टेशन के पास से ट्रेन से गिर मृत व्यक्ति के शव को किया बरामद। घटना के संबंध में रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया की कुल्हडिया के प्लेटफार्म संख्या 2 के पोल संख्या 582/19-21 के पास किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत हो गई। मृत अवस्था में बरामद शव की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के भदवर मुसहर टोली के भोला मांझी के पुत्र कामेश्वर मांझी उर्फ पाड़ा जिसकी उम्र 60-65 वर्ष के रूप में की गई।इस संबंध में रेल थाना आरा यूo डीoकाण्ड संख्या 31/23 दिनांक 14 अप्रैल 23 को मृतक के पुत्र शंकर मांझी द्वारा दर्ज कराया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया की इस कांड की जांच सहायक आरक्षी निरीक्षक अरविंद कुमार करेंगे।