RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिकमनोरंजन

आरा में नगर राम लीला समिति द्वारा आयोजित कृष्ण लीला के चौथे दिन कृष्ण प्रेम प्रसंग सहित फूलों की होली रही आकर्षण का केंद्र।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,14अप्रैल।आज आरा नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में मुरादाबाद के वैष्णवी के द्वारा चौथे दिन कृष्णलीला का मंचन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर इंदू देवी ,वंदिता देवी , शकुंतला देवी, हरेन्द्र सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सुर्यभान सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश विशेश्वर ओझा, डाॅ अनिल सिंह के कर कमलों से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरजभान सिंह ने कहा की रामलीला समिति का यह आयोजन ऐतिहासिक आयोजन साबित हुआ। आज लोग अपने काम धंधा में व्यस्त हैं ,बच्चे मोबाईल व इंटरनेट में मशगूल है फिर भी इतना शानदार आयोजन हैं की हजारों-हजार लोग चार पांच घंटे कृष्णलीला का मंचन का आनंद ले रहें हैं ।
इस अवसर पर नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने आगत अतिथियों को पट्टिका व बैच लगाकर अभिनंदन किया ।
आज चौथे दिन कृष्णलीला के मंचन में गणेश वंदना ,सरस्वती वंदना , राधा रानी कृष्ण कन्हैयालाल का प्रेम प्रसंग , कालिया शेषनाग की लीला,महारास ,गोवर्धन लीला , फूलो की होली देखने लायक थी और लोगइसका आनंद के झूमने लगे।
समापन पर लक्ष्मी नारायण जी की आरती की गयी।
मंच संचालन दिलीप कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शंभू नाथ केशरी के द्वारा किया गया।
इस रमणीक अवसर पर अजय गुप्ता , मेजर राणा प्रताप सिंह ,मदन प्रसाद ,सन्नी शाहबादी ,प्रमोद कुमार ,राजेश कुमार ,आलोक अंजन ,राजीव रंजन, अभिजित आनंद , प्रतीक राज,आदित्य सिंह, राजा गौतम ,विशाल गुप्ता , सतोष पब्लिसिटी ,सुनिल गुप्ता ,विकास पासवान , शालू चौरसिया ,मुन्ना सोनी, ,मुन्नू सिंह अभीषेक सिंह ,विशाल सिंह ,आकाश ,पवन सत्यार्थी , विवेक दीप , विक्की गुप्ता इलू ,बिक्की केशरी , शैलेन्द्र कुमार गुड्डू , चिलबील सिंह ,राजेन्द्र सिंह ,सहित हजारों भक्त उपस्थित थें।

Related posts

अमृत उद्यान 2 फरवरी से जनता के लिए खुलेगा।

rktvnews

देश में नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापना, संचालन और रखरखाव के लिए कुशल कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए उठाए गए कदम।

rktvnews

पूर्वी चंपारण: श्रम विभाग के धावा दल ने 2 बाल श्रमिक को कराया विमुक्त।

rktvnews

भोजपुर: आरा सांसद 21 नवंबर को करेंगे जनसंवाद,जनता की समस्याओं से होंगे रूबरू।

rktvnews

धमतरी : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना बना लोगों के अतिरिक्त आय का जरिया।

rktvnews

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने महिलाओं के लिए दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा की।

rktvnews

Leave a Comment