आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 07अप्रैल। माननीय सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के द्वारा भोजपुर जिला के निरंतर विकास मे एक और कड़ी जुड़ गई उन्होंने भोजपुर जिले को एक और सौगात दिया है जिसमें आरा जंक्शन काअमृत मिशन के तहत स्टेशन सौंदर्यीकरण, पार्किंग जोन , मां आरण देवी एवं बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर द्वार का निर्माण, कंप्यूटर कृत मशीन से पार्किंग रसीद, जूता पॉलिश करने वालों को छत मिलेगा।
आरा जंक्शन पर अस्पताल,साथ ही
पश्चिम साइड में नया कार पार्किंग पूरब साइड मे ऑटो पार्किंग बनाने का निर्देश दिया गया।
previous post