RKTV NEWS/पटना,07अप्रैल।कल दिनांक 06अप्रैल को पत्रकार रवि शेखर प्रकाश की उनके पटना स्थित आवास पर असामयिक मृत्यु हो गयी।रवि शेखर प्रकाश एक निर्भीक एवं स्वतंत्र विचारों वाले पत्रकार थे जो RKTV के साथ साथ कई पत्रिकाओं और अखबारों में लेखन का कार्य करते थे।उनके इस आसमायिक निधन से परिजन सहित RKTV परिवार भी शोक संतप्त है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करती हैं।