महाजुटान होगा ऐतिहासिक : माले
RKTV NEWS/आरा ( भोजपुर)09 दिसंबर। आगामी 3 मार्च 25 को भाकपा-माले के द्वारा आयोजित गांधी मैदान पटना में होने वाले महाजुटान की तैयारी को लेकर आरा मुफ्फसिल का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन गोठहुला में आयोजित किया गया!कार्यक्रम शुरू होने से पहले गोठहुला पंचायत कमेटी सदस्य का•कुंवर पासवान की स्मृति में उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित करते हुए उन्हें दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विदित हो की का•कुंवर पासवान का पिछले 3 दिसंबर को निधन हो गया था!
कन्वेंशन का संचालन भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा ने की!
कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि बिहार में पिछले दो दशकों से भाजपा-जदयू की सरकार है जिसके मुखिया नीतीश कुमार है!जातीय गणना के अनुसार बिहार की 34% आबादी को महज 6000 मासिक आमदनी पर जीने को मजबूर किया है! बिहार में इतनी बड़ी भयावह जिससे उबारने के उस वक्त महागठबंधन के दबाव में बिहार के 95 लाख जनता को 2-2 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन यह सरकार इस सवाल पर गंभीर नहीं है!आवास का भी वही हाल है!गरीबों के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है!महंगाई चरम पर है! गरीबों के थाली से धीरे-धीरे भोजन गायब हो रहा है! बिहार के राजनीतिक मानचित्र पर अपराधियों का कब्जा है!रोजगार मांग रहे छात्रों पर लाठियां चल रही है! बिहार की जनता इस सरकार पर पूरी तरह उब चुकी है!इसलिए बिहार एक बड़े बदलाव के मुहाने पर खड़ा है!इसलिए भाकपा-माले बदलों बिहार अभियान चला रही है!आगे आने वाले दिनों में बिहार में इस बदलाव का बाहक भाकपा-माले बनेगी! इसलिए भाकपा-माले ने बिहार की जनता को लाखों में महाजुटान में शामिल होने का आह्वान किया है! कन्वेंशन में राज्य कमेटी सदस्य सुधीर कुमार,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,कामता बिंद,मुखिया संजय यादव,पंचायत समिति सदस्य जनार्दन गोड़,विजय कुमार निषाद,रामनिवास,कृष्णा राम,महेश पासवान, कमलेश राम,रामपुकार बिंद,शिवबचन यादव,दयाशंकर सिंह,जवाहर बिंद,रंगीला बिंद, श्रीभगवान बिंद,चंद्रशेखर यादव,रामश्वारथ चौधरी,सोनू पासवान,रामायण यादव,हरेराम निषाद,नदल बिंद,जयराम यादव,लालबाबू सिंह, दिनेश्वर यादव,पप्पू गोप,लक्ष्मण प्रसाद,व्यासमुनि पासवान शामिल थे।