RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)30 नवंबर। आज फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत तरारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान बीएलओ द्वारा निर्वाचक सूची में नाम पंजीकरण, विलोपन, एवं संशोधन आदि के लिए फॉर्म 6, 7, और 8 प्राप्त किए गए।
जानकारी अनुसार अगला स्पेशल कैंप दिनांक 8.12.2024 (रविवार) को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। दावा और आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 12.12.2024 निर्धारित है। इसलिए, सभी पात्र नागरिक फॉर्म 6 के माध्यम से निर्वाचक सूची में पंजीकरण कर सकते हैं। मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले या स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम विलोपित कराने हेतु फॉर्म 7 तथा किसी विधानसभा से दूसरे विधानसभा, या एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण, विवरण संशोधन, डुप्लीकेट ईपिक प्राप्त करने एवं दिव्यांग निर्वाचकों का चिन्हांकन कराने हेतु फॉर्म 8 आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन आवेदन अपने बीएलओ को दे सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
बताया गया की प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी पीरो द्वारा दिनांक 24.12.2024 तक किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 6.1.2025 को किया जाएगा।