RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर : शाहपुर मे पैक्स चुनाव में अधिकांश पुराने चेहरे हुए कामयाब!12 पुराने व 4 नये चेहरे हुए सफल।

शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा) 30 नवम्बर। भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के अंतर्गत संपन्न हुए पैक्स चुनाव में अधिकांश पुराने चेहरे चुनाव जीतने में कामयाब हो गये। कुछ नये चेहरों को भी सफलता मिली है। प्रखंड के 18 पैक्स मे संपन्न हुए चुनाव में दो पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

शाहपुर में पैक्स मतगणना स्थल का निरीक्षण करते एसडीओ संजीत कुमार साथ में बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह

शेष 16 पैक्स के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 12 पुराने चेहरे पुनः निर्वाचित घोषित किये गये हैं जबकि चार पैक्स में अध्यक्ष पद पर नये अध्यक्ष चुने गए हैं।

सहजौली पैक्स अध्यक्ष मुना राय को प्रमाण पत्र सौपते निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह

सहजौली पैक्स अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष स्व लक्ष्मण राय के निधन के बाद उनके पुत्र मुन्ना राय सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज कर अपनी पिता की सीट और विरासत को बचाने में कामयाब रहे। सरना पैक्स में युवा अरुण कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं। यहाॅ से पुराने अध्यक्ष नर्वदेश्वर सिंह उर्फ़ साधू सिंह चुनाव से पहले ही उम्मीदवारी से हट गए थे। गौरा पैक्स से उमेश तिवारी (पुराने), दामोदरपुर पैक्स से उमेश राय (पुराने), लच्छू टोला पैक्स से शिव पुकार राय (पुराने), करजा पैक्स से अरुण कुमार ओझा (पुराने), हरिहरपुर पैक्स से संजय राय (पुराने), सेमरिया पैक्स से चंचल ओझा (पुराने), लालू डेरा पैक्स से राजेश्वरी देवी (पुरानी), बरिसवन पैक्स से सुरेंद्र तिवारी (पुराने), ईश्वरपुरा पैक्स से बंधू सिंह उर्फ पवन सिंह (पुराने), सूहिया पैक्स से राजेश पांडे (पुराने), झौआ-बेलवनिया पैक्स से राज नारायण सिंह (पुराने), खूॅटहा पैक्स से राजेंद्र मिश्रा (पुराने), सहजौली पैक्स से मुन्ना राय (नये), सरना पैक्स से अरुण कुमार सिंह (नये), भरौली पैक्स से शैलेश मिश्रा उर्फ जितेश मिश्रा (नये), देवमलपुर बहुदरी पैक्स से कृष्णा यादव (नये) निर्वाचित घोषित किये गये हैं। बिलौटी पैक्स से सुभावती देवी और बहोरनपुर पैक्स से रामजी राय निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

सरना पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह साथ मे पूर्व मुखिया संजय सिंह

मतगणना हरि नारायण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज शाहपुर परिसर में सुबह 8 बजे से निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में शुरू हुआ। मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया। अबीर-गुलाल उड़ाए और मिठाइयां बांटी। जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार ने मतगणना स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Related posts

राजस्थान:विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित बीएलओ निलंबित।

rktvnews

(‘टोबेको फ्री युवा कैम्पेन’ 60-दिवसीय अभियान)- खाद्य सुरक्षा एवं दवा नियंत्रण टीमें भी करेंगी तंबाकू के विरूद्ध जंग में सहयोग, तंबाकू उत्पादों की बिक्री, सेवन और विज्ञापन पर कोटपा अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश

rktvnews

व्यंग्य:टेढ़ा है, पर लड्डू है!🤪

rktvnews

भोजपुर :तप ,त्याग और ज्ञान ही हमें पशु से अलग करता है:राधा मोहन जी महाराज

rktvnews

राष्ट्रपति ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों से भेंट कीं।

rktvnews

मध्यप्रदेश:मुख्यमंत्री डॉ. यादव से फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।

rktvnews

Leave a Comment