RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)29 नवंबर। आज तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भोजपुर जिले की टीम को रवाना किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी,विधि शाखा एवं कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह आयोजन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में हो रहा है। इससे पहले, भोजपुर जिला प्रशासन के सहयोग से 28 और 29 सितंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए चयनित किया गया।
यह महोत्सव 30 नवंबर से लखीसराय के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भोजपुर जिले के 30 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। ये प्रतिभागी समूह नृत्य, समूह गायन, भाषण, कविता, चित्रकारी, मूर्तिकला, हस्तकला, विज्ञान मेला, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, वाद्य यंत्र, नाटक सहित कुल 14 विधाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।