आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)29 नवंबर।28 नवंबर को श्री अयोध्या धाम से चलकर जनकपुर धाम श्री सीताराम विवाह महोत्सव जाने के क्रम में आरा पहुंची तो चंदवा मोर पर हिंदू जागरण मंच आरा भोजपुर के सैकड़ों सदस्य बैंड बाजा बम पटका डीजे के साथ किया गया भव्यता से स्वागत किया।आरा नगर में चंदवा पकड़ी रमना मैदान होते हुए हिंदू जागरण मंच के उपाध्यक्ष दिलीप सिन्हा के मौलाबाग निवास स्थान भोजन के उपरांत प्रस्थान करेगी। शहर के जिन जिन मुहल्लो से झांकी गुजरी है जनता में अभूतपूर्ण उत्साह के साथ धार्मिक भावनाओं से उत्साहित मंगल गान करते हुए दिखे ।इस नगर के यात्रा में आचार्य भारत भूषण पांडे जी, भूत पूर्व प्राचार्य डा सच्चितानंद सहाय , हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सोना लाल जी , जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा , महा मंत्री विशाल सिंह, मंत्री रोहित सिंह,जिला संयोजक विजय जी,जिला सह संयोजक विकी जी , संपर्क प्रमुख दुर्गेश जी ,जिला मीडिया प्रभारी आदित्य सोनी, मोहन , मुन्ना जी ,बिट्टू जी, विकाश जी, सोनू रेबेल, हरे राम, शुभम ,प्रिंस आदि लोगो का स्वागत समारोह में प्रमुख भूमिका रहा। अयोध्या से 100 से उपर साधुओं की टोली इस यात्रा को शोभायमान कर रही थी।
previous post