RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)20 नवंबर। स्थानीय बड़ी चौक के समीप अवस्थित बलतल्ला मार्केट में आज मोंटी श्रृंगार स्टोर का उदघाटन सामूहिक रूप से आरा के पूर्व राजद विधायक डॉ अनवर आलम,आरा नगर राम लीला समिति के अध्यक्ष सोनू राय, वार्ड पार्षद जाकिर हुसैन व समाजसेवी शंभू चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया।
श्रृंगार स्टोर के संचालक असगर खान ने उदघाटन पश्चात बताया की स्टोर का मुख्य उद्देश्य उचित व कम दामों में श्रृंगार की चीजें ग्रामीण एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को उपलब्ध कराना है।चाहे वो किसी भी ब्रांड का उत्पाद हो।इस अवसर पर सिकंदर आलम, मो एहसान, मो अख्तर, मो शमीम,गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय उर्फ साधु जी,पत्रकार नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
previous post