RK TV News
खबरें
Breaking Newsखेल

भोजपुर:साउथ एशिया कंम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आरा में सम्मान समारोह आयोजित।

प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन :स्वदेश भट्टाचार्य

कॉम्बैट कुश्ती खेल को राष्ट्रीय ओलंपिक खेल में शामिल कराये सरकार:स्वदेश भट्टाचार्य

RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)17 नवंबर। 30 अगस्त 24 को काठमांडू में खेले गए साउथ एशिया कंम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप 2024 के गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल के विजेताओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह समिति की ओर से नागरिक प्रचारिणी सभागार आरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया!इस कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह के उद्घाटनकर्ता भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य व वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की!उसके बाद साउथ एशिया कंम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता के गोल्ड मेडल विजेता श्रीटोला निवासी राधा पहलवान गोल्ड मेडल विजेता,बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड के तियरा गांव का निवासी गोल्ड मेडल विजेता पंचरत्नी कुमारी, वीरमपुर निवासी अनुपम कुमार आर्या एवं उनकी बहन विजेता सिल्वर अर्चना कुमारी आर्या को प्रतिभा सम्मान समारोह समिति की ओर से भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य,डुमरावं विधायक अजीत कुशवाहा,भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व पूर्व विधायक मनोज मंजिल,भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी ससदस्य राजू यादव,अगियांव पूर्व मनोज मंजिल,अगियावं विधायक शिवप्रकाश रंजन ने इन सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो,शाॅल प्रोत्साहन स्वरूप 5-5 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।इस दौरान कई और लोगों शिक्षक एवं समाजसेवियों ने भी बुके सहित संविधान का किताब देकर सम्मानित किया!इस दौरान उनके सभी परिजनों को भी सम्मानित किया गया!इसके बाद सम्मान समारोह में आए अतिथियों को भी बुके देकर सम्मानित किया गया!उसके बाद राजू रंजन,रतन कुमार राम,योगेश मुरारी जैसे कलाकारों ने इन खिलाड़ियों के सम्मान गीत प्रस्तुत किया!प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता समिति के संयोजक राजनाथ राम एवं संचालन डाॅ० रंजन कुमार पासवान ने किया!
प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य व वरिष्ठ नेता का•स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि भोजपुर एवं बक्सर जिले के इन गरीब दलित घरों के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य सहित देश का नाम रौशन किया है जबकि इन खिलाड़ियों को अपने मेहनत के बल कामयाबी हासिल किया है लेकिन इन खिलाड़ियों के प्रति न तो राज्य व केंद्र सरकार कोई नोटिस नहीं लिया!ये सभी खिलाड़ी गांवों में कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ रहे हैं ये सरकारें इन गरीब घरों के खिलाड़ियों के प्रति बेहद उदासीन रवैया अपनाया है जो निंदनीय है!
उन्होंने आगे कहा कि बुद्धिजीवियों ने प्रतिभा सम्मान समारोह समिति बनाकर इन खिलाड़ियों को सम्मानित कर इनके हौसले को और बुलंद किया! उन्होंने आगे कहा कि आज भी गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है!लेकिन अगर इन खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा तो और भी देश का नाम रौशन करेंगे बशर्ते की सरकार को खेल के क्षेत्र और विकास करने के लिए सकारात्मक खेल नीति बनानी होगी जो खिलाड़ियों के हित में हो!
समापन समारोह के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह समिति को ओर से दिलराज प्रीतम ने 5 प्रस्ताव पढ़कर समिति की ओर से सरकार से मांग की गई जिसमें केन्द्र सरकार इन विजेता खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था करें,ये खिलाड़ी प्रतियोगिता में जहां-जहां भी जाए सरकार उसका खर्च वहन करे,इन खिलाड़ियों को सम्मान जनक मासिक वेतन दे एवं कॉम्बैट कुश्ती को राष्ट्रीय ओलंपिक में शामिल करें!प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य व जिला सचिव जवाहर लाल सिंह,भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य संतोष सहर,केन्द्रीय कमेटी सदस्य व तरारी विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार राजू यादव,पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव,जसम के राज्यध्यक्ष जितेंद्र सिंह,मिथलेश कुमार राम,अखिलेश कुमार,हरिनाथ राम,विकास कुमार बोस,धर्म कुमार,परशुराम पासवान,प्रोफेसर डीनएन चौधरी , अमित कुमार बंटी,जनार्दन राम,धर्मराज पासवान,परमेश्वर पासवान,संततविलास राम,रौशन कुशवाहा,मंजू अम्बेडकर,आलोक रंजन,मंटू शर्मा,उमेश राय,मन्नू राठौर,अविनाश शर्मा,दुदुन सिंह, वृंदा यादव,हाॅकी खिलाड़ी मंशा कुमारी,हाॅकी कैप्टन सोनम कुमारी,जयशंकर प्रसाद,सागर पासवान,रंजन पासवान उनके परिवार सहित सैकड़ों लोग शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे!

Related posts

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना।

rktvnews

प्रभावी लोगों के नाम पर धौंस जमाने वाला ठग गिरफ्तार।

rktvnews

तीसरा दिन: कृषि जगत के दिग्गजों की दूसरी बैठक।

rktvnews

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को सर्वसम्मति से पुनः संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष चुना गया।

rktvnews

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री ने शिक्षकों का अभिनन्दन किया!डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

rktvnews

भूमि संसाधन विभाग के सचिव अजय तिर्की ने विश्व बैंक टीम के साथ रिवॉर्ड कार्यक्रम की समीक्षा की

rktvnews

Leave a Comment