शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा) 16 नवम्बर। भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। कायाकल्प टीम मे राज्य स्वास्थ्य समिति की अनुपमा सिंह, आलोक कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के जय कृष्णा सहित अन्य सदस्यों ने अस्पताल में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योजनाओं से लाभान्वित होने वाले मरीजों के संबंध मे जानकारी ली। टीम ने अस्पताल के ओपीडी, वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, भोजन की व्यवस्था, लेबर रूम, पैथोलॉजी लैब, आउटडोर एवं इमरजेंसी सेवा का भी जायजा लिया। अस्पताल के आउटसोर्सिंग के संबंध मे भी जायजा लिया गया। अस्पताल की साफ सफाई, स्वच्छता, सड़क, पानी, कार्यप्रणाली, स्किल सटाफ, इनफेक्शन कंट्रोल और हाइजीन के संबंध मे कायाकल्प टीम ने जानकारी ली। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित होती है। इस योजना के तहत अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है। अच्छा एवं सही स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले अस्पताल को निरीक्षण के बाद रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है। अंकेक्षण का कार्य कायाकल्प कंसलटेंट एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति की अनुपमा सिंह, पीरामल स्वास्थ्य के जय कृष्णा, आलोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अतिउल्लाह अंसारी, डा विकास कुमार, डा संजीव, डा सुषमा, डा रोहित, डा सुनील, डा प्रभात, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, उमेश कुमार, मयंक जांघङ, विशाल सिंह, शिवशंकर पाल, नगरजीत, शोभा सिन्हा, पूनम कुमारी, अंजू कुमारी, किरण कुमारी, अंशु कुमारी, कल्पना कुमारी, रिंकू कुमारी, अभिनव कुमार, शिवजी सिंह, दिनेश बिहारी, श्री कांत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।