शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा)15 नवम्बर। भोजपुर जिले के करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने एक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले के अभियुक्त राजा चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने युवती को पूर्व में ही बेंगलुरु (कर्नाटक) से बरामद किया था। इस मामले में करनामेपुर थाना मे कांड संख्या 39/24 दिनांक 14/10/24 दर्ज किया गया था।